GKBKHUB

कंप्यूटर क्या है ? what is Computer ?

सॉफ्टवेयर क्या है ? What is software?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? What is operating system?

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है ? What is application software?

प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर क्या है ? What is programming software?

नेटवर्क क्या है ? What is network?

सर्वर क्या है ? What is server?

इंटरनेट क्या है ? What is Internet?

ई-मेल क्या है ? What is e-mail?

डेस्कटॉप क्या है ? What is desktop?

डेस्कटॉप आइकॉन क्या है ? What is desktop icon?

पर्सनल कंप्यूटर क्या है ? What is personal computer?

मॉनिटर क्या है ? What is monitor?

कीबोर्ड क्या है ? What is keyboard?

माउस क्या है ? What is a mouse?

CPU क्या है ? What is CPU?

UPS क्या है ? What is UPS?

Memory क्या है? What is Memory?

Software क्या है , इसकी परिभाषा , प्रकार , बिशेषताएं , उदाहरण आदि हिंदी में जानें ...
Software क्या है , इसकी परिभाषा , प्रकार , बिशेषताएं , उदाहरण आदि हिंदी में जानें …

Software क्या है , इसकी परिभाषा , प्रकार , बिशेषताएं , उदाहरण आदि हिंदी में जानें …

 

What is software? software क्या है ?

 

software कंप्यूटर का वह पार्ट होता है जिसे हम केवल देख सकते है ,

और हम उस पर कार्य कर सकते है|

software एक कंप्यूटर प्रोग्राम या एक समूह के रूप में परिभाषित किया जा सकता है

जो Computer को किसी कार्य को करने के लिए निर्देशित करता है।

यह Computer पर काम करने के लिए इंस्ट्रक्शन, डेटा, या उपकरण के एक सेट को शामिल करता है,

जो कंप्यूटर या उपकरण को निर्देशित करते हैं

कि वे किस प्रकार से किसी निर्दिष्ट कार्य को पूरा करें।

इसका उदाहरण विभिन्न तरह के एप्लिकेशन, गेम, ऑपरेटिंग सिस्टम, वेब ब्राउज़र, डेटाबेस, और अन्य संबंधित प्रोग्राम हो सकते हैं।

या फिर कह सकते है कि सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम सिस्टम हार्डवेयर के फिजिकल कंपोनेंट के विपरीत कंप्यूटर को कोई कार्य करने के लायक बनाता है |

इसमें कई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते है | जैसे वर्ड प्रोसेसर , जो यूजर को काम करने लायक बनाता है इसमें सिस्टम सॉफ्टवेयर होते है |

जैसे , ऑपरेटिंग सिस्टम जो हार्डवेयर व अन्य सॉफ्टवेयर के साथ तालमेल से या यूजर स्पेसिफिकेशंस को नियंत्रित करने बाले

कस्टम सॉफ्टवेयर के जरिये तथा अन्य सॉफ्टवेयर को ठीक ढंग से  चलाने लायक बनाता है |

आप सॉफ्टवेयर का अक्षर लिखने , अपना फाइनेंस मैनेज करने , गेम्स खेलने आदि बहुत कुछ के लिए प्रयोग कर सकते है

प्रेक्टिकल कंप्यूटर सिस्टम तीन मुख्य वर्गों में विभाजित हैं

system software
application software
programming software

System Software

 

कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर सिस्टम को चलाने में मदद करते हैं।

इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर्स, डायग्नोस्टिक टूल्स, सर्वर्स, विंडो सिस्टम्स, यूटीलिटीज और बहुत कुछ होता है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर सर्वर्स यूजर, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर के हार्डवेयर एसेसरीज डिवाइस

जैसे कम्युनिकेशंस, प्रिंटर्स, रीडर्स, डिस्प्लेज, की-बोर्ड्स आदि के बीच तालमेल बिठाता है।

Application Software

 

यूजर्स को एक या उससे ज्यादा नॉन-कंप्यूटर संबंधी काम में सहायता करता है।

इन विशिष्ट एप्लीकेशंस में ऑफिस ऑटामेशन, बिजिनेस सॉफ्टवेयर, एजूकेशनल सॉफ्टवेयर,

मेडिकल सॉफ्टवेयर, डाटाबेस और कंप्यूटर गेम्स शामिल होते हैं।

बिजिनेस हाउस संभवतः एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के सबसे बड़े यूजर्स हैं,

लेकिन लगभग सभी क्षेत्र की मानव गतिविधियां एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की किसी न किसी फोर्म का इस्तेमाल करती हैं।

इन सभी कार्यों को स्वचालित करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।

Programming Software

 

साधारणतया ज्यादा सुविधाजनक ढंग से विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाएं इस्तेमाल करते हुए

कंप्यूटर प्रोग्राम्स और सॉफ्टवेयर राइट करने में प्रोग्रामर की सहायता के लिए टूल्स उपलब्ध करवाता है।

इन टूल्स में टैक्स्ट एडीटर्स, कंपाइलर्स, इंटरप्रेटर्स, लिंकर्स, डेबगर्स और अन्य टूल्स शामिल होते हैं।

इंटेग्रेटिड डेवलपमेंट एनवायरनमेंट आईडीई इन टूल्स को एक सॉफ्टवेयर बंडल में मिला देती है

और एक प्रोग्रामर को कंपाइलिंग, इंटरप्रेटर, डीबगिंग, ट्रेसिंग आदि

के लिए मल्टीपल कमांड्स टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ सकती है,

क्योंकि आईडीई में साधारणतया एडवांस ग्राफिकल यूजर इंटरफेस जीयूआई होता है।

 

कंप्यूटर क्या है ?पूरी जानकारी हिंदी में….2024

 

Our Social Media Sites

👉Jᴏɪɴ Telegram  Group🧙‍♀️
Telegram Group
👉Jᴏɪɴ Telegram  Channel💁‍♀️
Telegram Channel
💁‍♀️Join YouTube Channel👈
Youtube
👉Join WhatsApp Channel👈
WhatsApp
9555496252
======================
👉Follow On Facebook👈
Facebook
👉Follow On Instagram👈
Instagram
✅️ Post अच्छा लगे तो Reaction❤️👌👏👍🤟🤘🙏💁🏻 और SHARE जरूर करे!

 

12 thoughts on “Software क्या है , इसकी परिभाषा , प्रकार , बिशेषताएं , उदाहरण आदि हिंदी में जानें …”

  1. Pingback: ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? परिभाषा ,कार्य ,प्रकार , जाने.....

  2. Pingback: UPS क्या है ? What is UPS? परिभाषा प्रकार उदाहरण ...........

  3. Pingback: CPU क्या है ? What is CPU? परिभाषा , एवं , उदाहरण ..........

  4. Pingback: माउस क्या है ? What is a mouse?.....................

  5. Pingback: कीबोर्ड क्या है ? What is keyboard?...................

  6. Pingback: मॉनिटर क्या है ? What is monitor?.........................

  7. Pingback: पर्सनल कंप्यूटर क्या है ? What is personal computer?

  8. Pingback: डेस्कटॉप आइकॉन क्या है ? What is desktop icon?.............

  9. Pingback: डेस्कटॉप क्या है ? What is desktop?.........................

  10. Pingback: ई-मेल क्या है ? What is e-mail?.............................

  11. Pingback: इंटरनेट क्या है ? What is Internet?.........................

  12. Pingback: प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर क्या है ? What is programming software

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top