ऑफिस से छुट्टी के लिए Application इन हिंदी
ऑफिस से छुट्टी के लिए Application इन हिंदी
- Table of Contents
एप्लीकेशन लिखने के तरीका
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इंग्लिश में
ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी
ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लखने का फॉर्मेट
व्यक्तिगत कारणों से ऑफिस से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन
आप किसी कंपनी या ऑफिस में Job करते है और आपको Office से कुछ दिन की छुट्टी लेने की आवश्यकता है, तो Office के नियम के अनुसार छुट्टी के लिए एप्लीकेशन पत्र लिख सकते है. एप्लीकेशन लिखते समय छुट्टी के लिए सभी कारण एवं जितने अवधि के लिए अवकाश चाहिए, उसका तिथि भी लिखना आवश्यक होता है. हमने देखा है कि लोग Application लिखते समय कई गलतियाँ करते है, जिससे उनका एप्लीकेशन अस्वीकार हो जाता है. लेकिन आप वैसे गलतियाँ करने से बच सकते है. क्योंकि, आज के पोस्ट में ऑफिस छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के तरीके और फॉर्मेट को निचे उपलब्ध किया गया है……….
एप्लीकेशन लिखने के तरीका
सबसे पहले एप्लीकेशन लिखना “To” से शुरू करे और तथा तिथि लिखे
इसके निचे लेफ्ट साइड में “subject” लिखकर अपने आवेदन लिखने का कारण दर्ज करे.
एक paragraph छोड़कर अगले लाइन में लिखें “Respected Sir”
एप्लीकेशन पूरा लिखने के बाद “Thank You” लिखे.
अब अगले लाइन में राईट साइड में “Your Name” और “Your Address” लिखें.
अंत में अपना “Signature” एप्लीकेशन को सबमिट कर दे.
To,
The Manager Sir,
Write the address and your office name
Subject: Application form for 15 days leave
Respected Sir/Madam,
It is my humble request that I (write your name —–) am the supervisor of your company. Something unexpected happened to me yesterday while going home from the company. Due to which I am unable to come to office tomorrow. So I need 15 days leave. So that I can become healthy again.
Therefore, I humbly request you to please grant me 15 day leave. I will always be grateful to you for this. Thank You !
Yours Sincerely,
[Your Name]
[Employee ID]
[Department]
ऑफिस से छुट्टी के लिए Application इन हिंदी
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय साहब,
{कंपनी का नाम}
दिनांक: —/—-/——–
विषय : 20 की छुट्टी हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (नाम ) आपके ऑफिस का एक टीम लीडर हूँ. मुझे ऑफिस से आते समय पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण मैं चलने में असमर्थ हूँ. और मुझे पूरी तरह से ठीक होने में लगभग 20 से 25 दिनों का समय लगेगा, ऐसा डॉक्टर का कहना है. इसलिए, मुझे कम से कम 20 दिनों की छुट्टी की आवश्यकता है.
अत: मैं आपसे नम्र निवेदन करता हूं कि मुझे 20 दिनों की छुट्टी Date………… से Date……… तक देने की की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद !
भवदिव
नाम : ————
पता : ———–
मोबाइल नंबर :———-
हस्ताक्षर : ———
व्यक्तिगत कारणों से ऑफिस से छुट्टी के लिए Application
सेवा में,
श्रीमान मैनेजर महोदय साहब,
अपने ऑफिस का नाम, पता लिखे
विषय : 5 की छुट्टी हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मैं (Name) आपके कंपनी का employee हूँ. मुझे कल कुछ काम को लेकर Jhansi जाना है. जिसके कारण मैं ऑफिस आने में असमर्थ हूँ. Jhansi से आने में मुझे 5 दिन का समय लगेगा. इसलिए मुझे 5 दिन की छुट्टी Date —–से लेकर Date—- तक की आवश्यकता है.
अत: मैं आपसे नम्र निवेदन करता हूं कि मुझे 5 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें. इसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा.
धन्यवाद!
भवदिव
दिनांक : ———-
नाम : ———–
पता : ———
मोबाइल नंबर : ——–
हस्ताक्षर : ———
Leave a Comment