Bank Account DBT Enable Disable Check Process: बैंक खाते में डीबीटी चालू है या नहीं कैसे चेक करें………….
Table of Contents
Bank Account DBT Enable Disable
जैसा कि हम सब जानते हैं देश में सभी लोगों के पास अपना अपना बैंक खाता अलग-अलग बैंक में है लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि उनके बैंक खाते में डीबीटी चालू है या बंद है, अगर आप अपने बैंक खाते में डीबीटी को cheak करना चाहते हैं तो मात्र 2 मिनट में घर बैठे ही अपने मोबाइल से डीबीटी का स्टेटस चेक कर सकते हैं, बैंक खाते में डीबीटी चालू होना बहुत जरूरी है इसके फायदे और चेक करने का तरीका नीचे पढ़ें,
बैंक खाते में डीबीटी चालू है या नहीं यह तो आप अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनट में चेक कर सकते हैं इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है अब डीबीटी के फायदे क्या-क्या है इसके बारे में जानकारी देखिए, डीबीटी का मतलब होता है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और इसे हिंदी में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कहते हैं और यही बैंक खाते में एक्टिव होना यानी चालू होना जरूरी है अन्यथा आपको बहुत से फायदे बैंक खाते में नहीं मिल पाएंगे,
DBT In Bank Account
बैंक खाते में डीबीटी के क्या-क्या काम है डीबीटी बैंक खाते में चालू होना क्यों जरूरी है यह बहुत से लोगों को नहीं पता है, डीबीटी एक पेमेंट प्रक्रिया है जो सरकार सरकारी योजनाओं का पैसा भेजने में उपयोग करती है, यानी अगर आप सरकार की किसी भी सरकारी योजना का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके बैंक खाते में डीबीटी ऑप्शन का चालू होना बहुत ही जरूरी है,
डीबीटी ऑप्शन चालू होने पर आपको सरकार द्वारा भेजा गया किसी भी योजना का पैसा बिना किसी रूकावट के मिल जाएगा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाएं चलाई गई है जो आधार माध्यम योजनाओं का पैसा सरकार दे रही है और यह पैसा लाभार्थी के डीबीटी चालू बैंक खाते में ही डीबीटी माध्यम से प्राप्त होगा, सरकार द्वारा बटन दबाकर एक साथ पैसा भेजा जाएगा जो लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी चालू होने पर मिल जाएगा,
DBT Enable Disable In Bank Account
बैंक खाते में आधार एनपीसीआई माध्यम से लिंक हो और डीबीटी ऑप्शन चालू हो तभी सभी सरकारी योजनाओं का फायदा और विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का फायदा और किसानों को और महिलाओं को फायदा सरकार द्वारा जो दिया जा रहा है वह समय पर बैंक खाते में मिल जाएगा अन्यथा किसी भी प्रकार की योजना का फायदा बिना डीबीटी के नहीं मिलेगा,
देश में चल रही अनेक सरकारी योजनाएं लाभार्थियों को फायदा डीबीटी माध्यम से पहुंच रही है इसलिए डीबीटी ऑप्शन बैंक खाते में चालू होना जरूरी है वही एनपीसीआई बैंक खाते में लिंक होने से और डीबीटी चालू होने से आधार से पैसों का लेनदेन कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं अन्यथा बैंक ब्रांच जाकर ही आप विड्रोल प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आधार लिंक होने से आप कहीं भी पैसे निकाल सकते हैं,
DBT Enable Disable Check
- बैंक खाते में डीबीटी चालू है या नहीं यह आप घर बैठे चेक करना चाहते हैं तो आधिकारिक पोर्टल पर जाएं,
- सरकार के एनपीसीआई पोर्टल पर जाकर डीबीटी स्टेटस चेक कर सकते हैं,
- Npci.org.in के पोर्टल पर जाएं लिंक पर क्लिक करके,
- पोर्टल पर दिए कंज्यूमर ऑप्शन पर क्लिक करें,
- आधार डीबीटी भारत स्टेट्स ऑप्शन पर क्लिक करके आधार नंबर दर्ज करें,
- आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सर्च करें ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी इंटर करें,
- अब आप ओटीपी डालकर स्टेटस देख सकते हैं स्टेटस में डीबीटी चालू है या नहीं और आधार एनपीसीआई लिंक है या नहीं और कौन से बैंक खाते में आपका डीबीटी जुड़ा है यह देख सकते हैं,
- स्टेटस इस प्रकार खुलेगा,
देश के सभी नागरिकों के लिए यह स्टेटस cheak करना बहुत ही जरूरी है आप घर बैठे ही मात्र 2 मिनट में यह स्टेटस चेक कर सकते हैं, अगर आप अपना डीबीटी और आधार एनपीसीआई लिंक बैंक खाता बदलना चाहते हैं यानी किसी दूसरे में डीबीटी चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए लिंक नीचे दिया है,
Aadhar Npci Link In Bank –
thank you