GKBKHUB

कंप्यूटर क्या है ? what is Computer ?

सॉफ्टवेयर क्या है ? What is software?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? What is operating system?

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है ? What is application software?

प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर क्या है ? What is programming software?

नेटवर्क क्या है ? What is network?

सर्वर क्या है ? What is server?

इंटरनेट क्या है ? What is Internet?

ई-मेल क्या है ? What is e-mail?

डेस्कटॉप क्या है ? What is desktop?

डेस्कटॉप आइकॉन क्या है ? What is desktop icon?

पर्सनल कंप्यूटर क्या है ? What is personal computer?

मॉनिटर क्या है ? What is monitor?

कीबोर्ड क्या है ? What is keyboard?

माउस क्या है ? What is a mouse?

CPU क्या है ? What is CPU?

UPS क्या है ? What is UPS?

Memory क्या है? What is Memory?

नेटवर्क क्या है ? What is network?

नेटवर्क

 

नेटवर्क कंप्यूटर और उपकरणों का ऐसा समूह है

जो एक कम्युनिकेशन चैनल से जुड़े रहते हैं।

इसके जरिए यूजर डाटा, जानकारी, हार्डवेयर और

सॉफ्टवेयर को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकता है।

निजी व संस्थानिक कम्यूटरों को कई वजहों से एक नेटवर्क में जोड़ा जाता है।

इसमें डाटा, जानकारी, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को

शेयर करने की और कम्युनिकेशन स्थापित करने की क्षमता होती है।

नेटवर्किंग की जरूरत

 

हार्डवेयर शेयर करने के लिए

 

एक नेटवर्क में शामिल प्रत्येक कंप्यूटर हार्डवेयर को

एक्सेस करके उसका इस्तेमाल कर सकते है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि एक नेटवर्क में कई सारे कंप्यूटर शामिल है

और हर कंप्यूटर को लेजर प्रिंटर की जरूरत होती है।

ऐसे में नेटवर्क से जुड़े एक ही लेजर प्रिंटर का हर कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकता है।

डाटा और जानकारी को शेयर करने के लिए

 

एक नेटवर्क में शामिल किसी भी कंप्यूटर पर कार्य करते समय

कोई भी वैध यूजर किसी भी दूसरे कंप्यूटर में संग्रहित डाटा

और सूचनाओं तक पहुंचकर उनका इस्तेमाल कर सकता है।

उदाहरण के लिए कंप्यूटर इंफॉर्मेशन का डाटाबेस सर्वर की

हार्ड डिस्क में सेव हो सकता है।

नेटवर्क में शामिल कोई भी वैध यूजर यहां तक कि

हैंडहेल्ड कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाला मोबाइल यूजर भी

इस डाटाबेस तक पहुंच सकता है

और उसका इस्तेमाल कर सकता है।

स्टोरेज डाटा और इंफोर्मेशन तक पहुंचकर

उनका इस्तेमाल करने की सुविधा कई नेटवकों का बहुत ही महत्त्वपूर्ण फीचर होता है।

सॉफ्टवेयर शेयर करने के लिए

 

सॉफ्टवेयर शेयरिंग में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाले

सॉफ्टवेयर सर्वर की हार्ड डिस्क में स्टोर रहते हैं

ताकि नेटवर्क में शामिल एक साथ कई

यूजर इन तक पहुंचकर इनका इस्तेमाल कर सकें।

जब आप किसी सॉफ्टवेयर पैकेज का नेटवर्क वर्जन खरीदते हैं,

सॉफ्टवेयर वेंडर आपको एक लीगल एग्रीमेंट इश्यू करता है जिसे

साइट लाइसेंस कहते हैं।

यह कई यूजरों को एक साथ सॉफ्टवेयर पैकेज का इस्तेमाल करने की इजाजत देता है।

साइट लाइसेंस की फीस आमतौर पर नेटवर्क में शामिल

कंप्यूटरों या यूजरों की संख्या के आधार पर तय होती है।

प्रत्येक कप्यूटर के लिए अलग से सॉफ्टवेयर खरीदने की तुलना में

नेटवर्क के जरिए उनकी शेयरिंग का खर्च लगभग न के

बराबर आता है।

फैसिलिटेटेड कम्युनिकेशन

 

नेटवर्क का इस्तेमाल कर लोग प्रभावशाली और आसान ढंग से ई-मेल,

इंस्टेंट मैसेज, बैट रूम्स, टेलीफोनी और वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए कम्युनिकेट कर सकते हैं।

ई-मेल मैसेज आमतौर पर तुरंत डिलीवर होते है।

कभी कभी यह कम्युनिकेशन एक बिजनेस नेटवर्क में भी काम आता है।

नेटवर्क के साइज की एक पूरी रेंज होती है।

एक छोटा नेटवर्क दो कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है

तो ग्लोबल नेटवर्क जैसे इंटरनेट में दुनिया के लाखों कंप्यूटर आपस में जुड़े होते हैं।

नेटवर्क सभी तरह के कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है चाहे वो हँडहेल्ड कंप्यूटर हों या सुपरकंप्यूटर।

नेटवर्क के प्रकार

 

मुख्य रूप से नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं।

LAN, MAN, WAN। ये निजी, बिजनेस हाउस और संस्थाओं द्वारा इस्तेमाल होते हैं।

चूंकि हर बिजनेस और संस्था की अपनी जरूरत होती है

इसलिए हर नेटवर्क अपने आप में यूनीक होता है।

नेटवर्क का साइज इस बात पर निर्भर करता है

कि बिजनेस हाउस अथवा संस्था किस तरह के नेटवर्क इस्तेमाल करना चाहती है।

अलग अलग साइज के नेटवर्क डाटा को अलग अलग तरह से ट्रांसमिट करते हैं।

उदाहरण के लिए एक हजार यूजरों वाली संस्था का नेटवर्क अलग तरह से व्यवस्थित रहता है

और उसे घटकों को विविधता की जरूरत होती है

जो कि उस नेटवर्क में नहीं होती जिसमें कि केवल पांच यूजर हों।

लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

 

एक इमारत अथवा इमारतों के समूह में ऐसा कंप्यूटर नेटवर्क जिसमें दो या अधिक

कंप्यूटर भौतिक रूप से एक दूसरे से जुड़े रहते हैं लोकल एरिया नेटवर्क कहलाता है।

जुड़े हुए कंप्यूटर वर्कस्टेशन कहलाते हैं।

इसमें कंप्यूटर एक दूसरे से इसलिए जुड़े रहते हैं

ताकि महंगे उपकरणों जैसे लेजर प्रिंटर का संयुक्त रूप से इस्तेमाल कर सकें,

सर्वर में मौजूद डाटाबेस और एप्लीकेशन सभी वर्कस्टेशनों के लिए उपलब्ध हो सकें।

लोकल एरिया नेटवकों के पास अपनी कैरेक्टरिस्टिक टोपोलॉजी जैसे

बस. रिंग या स्टार होती है और वे एक साथ अधिक नेटवर्किंग प्रोटोकॉल जैसे एप्पल, टॉक, ईथरनेट अथवा TCP/IP लागू करते हैं।

मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)

 

यह एक हाईस्पीड नेटवर्क है जो 200 Mbps (मेगाबिट प्रति सेकेंड) तक में आवाज,

डाटा और इमेज को तेजी से 75 कि.मी. की दूरी तक इमारतों के कुछ ब्लॉकों अथवा पूरे शहर में ले जा सकता है।

ट्रांसमिशन की स्पीड नेटवर्क के आर्किटेक्चर पर आधारित होती है

और यह कम दूरी के लिए ज्यादा हो सकती है।

मैन जिसमें एक या अधिक लैन यहां तक कि टेलीकम्यूनिकेशन उपकरण

जैसे माइक्रोवेव और सेटेलाइट रिले स्टेशन शामिल रहते हैं, वाइड एरिया नेटवर्क की तुलना में छोटा होता है

लेकिन इसकी स्पीड आमतौर पर अधिक होती है।

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)

 

वैन एक कंप्यूटर नेटवर्क है

जो अपनी लंबी दूरी तक कम्यूनिकेशन करने की क्षमता के कारण लोकल एरिया नेटवर्क से काफी अलग होता है।

इस नेटवर्क में पूरा देश और बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी की सभी साइटें कवर हो सकती हैं।

वैन का इस्तेमाल लोकल एरिया नेटवर्क और अन्य नेटवकों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए होता है

ताकि एक जगह पर बैठा कोई यूजर अपने कंप्यूटर के जरिए दूर कहीं बैठे किसी दूसरे यूजर से कम्युनिकेट कर सके।

ज्यादातर वैन किसी संस्था विशेष द्वारा बनाए जाते हैं और निजी होते हैं।

अन्य इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा बनाए जाते हैं और किसी संस्था के लैन को कनेक्शन देकर उसे इंटरनेट से जोड़ते हैं।

कम्युनिकेशन आमतौर पर एक या अधिक राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय सरकारी इकाइयों द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं।

Netwark की विशेषताएँ

 

LAN एक प्रकार का नेटवर्क है जिसका स्वामित्व निजी मालिक के पास होता है

LAN का उपयोग प्रिंटर, पर्सनल कंप्यूटर आदि को कनेक्ट करने के लिए किया जा सकता है।

LAN नेटवर्क को बहुत आसानी से डिज़ाइन किया जा सकता है।

LAN नेटवर्क का समस्या निवारण आसान है.

LAN नेटवर्क की डेटा ट्रांसफर दर लगभग 10 Gbit/s है।

यह एक नेटवर्क है जो स्थानीय क्षेत्र तक ही सीमित है।

LAN, WAN नेटवर्क की तुलना में अपेक्षाकृत तेज़ काम करता है।

नेटवर्क के लाभ

 

LAN कंप्यूटर हार्डवेयर जैसे प्रिंटर, स्कैनर आदि को साझा करने की अनुमति देता है

जिससे महंगे कंप्यूटर हार्डवेयर खरीदने की लागत कम हो सकती है।

LAN, LAN से जुड़े उपकरणों के बीच एकल इंटरनेट सुविधा साझा करने की अनुमति देता है।

LAN उच्च सुरक्षा और दोष सहनशीलता क्षमता प्रदान करता है।

यह उच्च संचरण दर पर लोगों और उपकरणों के बीच डेटा के प्रसारण की अनुमति देता है।

नेटवर्क के नुकसान

 

LAN कंप्यूटर हार्डवेयर को साझा करने की अनुमति देकर लागत को कम करता है,

लेकिन LAN की प्रारंभिक स्थापना लागत बहुत अधिक है।

LAN नेटवर्क के विन्यास और स्थापना के लिए तकनीकी और कुशल जनशक्ति की आवश्यकता होती है।

उपकरणों के बीच कंप्यूटर संसाधनों के बंटवारे के कारण, कभी-कभी नेटवर्क की संचालन गति धीमी हो सकती है।

Our Social Media Sites

👉Jᴏɪɴ Telegram  Group🧙‍♀️
Telegram Group
👉Jᴏɪɴ Telegram  Channel💁‍♀️
Telegram Channel
💁‍♀️Join YouTube Channel👈
Youtube
👉Join WhatsApp Channel👈
WhatsApp
9555496252
======================
👉Follow On Facebook👈
Facebook
👉Follow On Instagram👈
Instagram
✅️ Post अच्छा लगे तो Reaction❤️👌👏👍🤟🤘🙏💁🏻 और SHARE जरूर करे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top