GKBKHUB

कंप्यूटर क्या है ? what is Computer ?

सॉफ्टवेयर क्या है ? What is software?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? What is operating system?

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है ? What is application software?

प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर क्या है ? What is programming software?

नेटवर्क क्या है ? What is network?

सर्वर क्या है ? What is server?

इंटरनेट क्या है ? What is Internet?

ई-मेल क्या है ? What is e-mail?

डेस्कटॉप क्या है ? What is desktop?

डेस्कटॉप आइकॉन क्या है ? What is desktop icon?

पर्सनल कंप्यूटर क्या है ? What is personal computer?

मॉनिटर क्या है ? What is monitor?

कीबोर्ड क्या है ? What is keyboard?

माउस क्या है ? What is a mouse?

CPU क्या है ? What is CPU?

UPS क्या है ? What is UPS?

Memory क्या है? What is Memory?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? परिभाषा ,कार्य ,प्रकार ………..

What is operating system?

 

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? परिभाषा ,कार्य ,प्रकार , What is operating system?
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? परिभाषा ,कार्य ,प्रकार , What is operating system?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? परिभाषा ,कार्य ,प्रकार ………..

What is operating system?

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के रिसोर्सेस का प्रबंधन कराता है

यह कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए सामान्य सेवाये भी प्रदान करता है ………..

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर की वह आत्मा है इसके बिना कंप्यूटर को चलाने के बारे में कल्पना भी नहीं कर सकते है ….

ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों का वह समूह होता है  जिसमे किसी कंप्यूटर और हार्डवेयर के बीच को-आर्डिनेट करने के लिएसभी आवश्यक सन्देश व निर्देश शामिल होते है | उदाहरण के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम इनपुट डिवाइस जैसे – कीबोर्ड , माउस , माइक्रोफोन , और पीसी कैमरा से इनपुट प्राप्त करता है और कंप्यूटर पर इसे डिस्प्ले करने  के लिए आउटपुट से को-आर्डिनेट करता है प्रिंटर को निर्देश देता है कि कब और कैसे इंफोर्मेशन को प्रिंट करना है  इसके आलावा डिस्क में स्टोर इंफोर्मेशन और मेमोरी के डाटा और निर्देशों के बीच समन्वय स्थापित करता है कंप्यूटर को कार्य के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है और यह उच्च स्तरीय फंक्शन के लिए ग्राफिकल यूजर इंटरफेस  उपलब्ध कराता है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य काम या फंक्शन

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य
कंप्यूटर को स्टार्ट करना

कंप्यूटर को स्टार्ट और रीस्टार्ट करने को बूटिंग कहते है | जब आप कंप्यूटर बिल्कुल बंद करने के बाद ऑन करते है , तो आप कोल्ड बूस्ट करते है वार्म बूस्ट वह है , जिसमे पहले से ही कंप्यूटर में पॉवर ऑन हो और आप रीस्टार्ट करें|

हर बार आप कंप्यूटर बूस्ट करते है तो (kernel) करनेल और अन्य हिस्से ऑपरेटिंग सिस्टम की इंस्ट्रक्शंस को इस्तेमाल करता है जो इंस्ट्रक्शंस कंप्यूटर की मैमरी रेम में हार्ड डिस्क स्टोरेज से लोड या कॉपी की गयी होती है करनेल ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर (केंद्रीय हिस्सा) होता है , जो मैमोरी व डिवाइसिस  , एप्लीकेशन्स स्टार्ट को मैनेज करता है और डिवाइसिस , प्रोग्राम्स , डाटा , और इनफोर्मेशन जैसे कंप्यूटर के रिसोर्सेस को निर्धारित करता है करनेल मैमोरी का रेजिडेंट है | इसका मतलब यह है कि जब कंप्यूटर चलता है तो यह मैमरी में रहता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के अन्य पार्ट नॉन रेजिडेंट है | इसका मतलब है कि उनके इंस्ट्रक्शंस की जब तक जरूरत नहीं होती है तब तक वह हार्ड डिस्क पर रहते है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के निम्नलिखित कार्य होते हैं

  1. इनपुट/आउटपुट मैनेजमेंट
  2. मेमोरी मैनेजमेंट
  3. फाइल मैनेजमेंट
  4. प्रोसेसर मैनेजमेंट
  5. गतिविधियों का संचालन
  6. संसाधनों और कार्यों की अनुसूची बनाना

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार कौन-कौन से हैं|

 

मल्टी-टास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम

मल्टी-प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम

टाइम-शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम

रीयल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम

मल्टी-प्रोग्रामिंग बैच ऑपरेटिंग सिस्टम

वितरित ऑपरेटिंग सिस्टम

नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम

सरल बैच ऑपरेटिंग सिस्टम

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

 

ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं क्या है ?

 

ऑपरेटिंग सिस्टम की निम्न विशेषताएं होती हैं |

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के अन्य  दूसरे प्रोग्रामों को  चलता है

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर की मेमोरी, डिवाइस, फाइल, प्रोसेसर को मैनेज करता है|

कंप्यूटर प्रोग्राम और यूजर के बीच में समन्वय स्थापित करने का काम भी ऑपरेटिंग सिस्टम करता है|

ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना आसान है…..

आज के समय में जो ऑपरेटिंग सिस्टम हैं वह graphic User Interface के सिधांत पर आधारित हैं|

कंप्यूटर में कमांड देने के लिए किसी भी प्रकार की कोडिंग की आवश्यकता नहीं होती है…

कंप्यूटर को चालू करने में ऑपरेटिंग सिस्टम काम में आता है…..

ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच में Communication करवाता है….

 

ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे

 

ऑपरेटिंग सिस्टम के फायदे निम्न हैं…..

ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान होता है,
इसका इस्तेमाल करना एक सामान्य यूजर के लिए बहुत ही आसान है….

ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा हम Data को अन्य यूजर के साथ भी शेयर कर सकते हैं….

इन्हें आसानी से अपडेट किया जा सकता है…..

ऑपरेटिंग सिस्टम सुरक्षित होते हैं और हानिकारक File को Detect करके Remove कर देते हैं…..

ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा हम अपने कंप्यूटर में अन्य सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते हैं…..
और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं…..

कुछ Operating System का इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते हैं……

ऑपरेटिंग सिस्टम के नुकसान

 

ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ नुकसान निम्न हैं….

Windows ऑपरेटिंग सिस्टम की कीमत 100 से 150$ तक होती है…….

Windows की तुलना में Linux का इस्तेमाल करना कठिन है……….

कभी – कभी ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ हार्डवेयर को Support नहीं करते हैं………

लिनक्स जैसे अन्य प्लेटफार्मों की तुलना में,
कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम महंगे हैं।
उपयोगकर्ता मुफ़्त OS का उपयोग कर सकते हैं
लेकिन आम तौर पर उन्हें दूसरों की तुलना में चलाना थोड़ा अधिक कठिन होता है।

यदि केंद्रीय ऑपरेटिंग सिस्टम विफल हो जाता है…
तो पूरा सिस्टम प्रभावित होगा और कंप्यूटर काम नहीं करेगा। हम जानते हैं
कि ओएस के बिना कंप्यूटर सिस्टम के हृदय को संचालित करने वाला सिस्टम कार्य नहीं कर सकता है।
यदि केंद्रीय प्रणाली क्रैश हो जाती है, तो संपूर्ण संचार रुक जाएगा, और डेटा की आगे कोई प्रोसेसिंग नहीं होगी।

ऑपरेटिंग सिस्टम अत्यधिक जटिल हैं,
और इन ओएस को स्थापित करने के लिए जिस भाषा का उपयोग किया जाता है
वह स्पष्ट और अच्छी तरह से परिभाषित नहीं है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए खतरा अधिक है
क्योंकि वे ऐसे वायरस हमलों के लिए खुले हैं।
कई उपयोगकर्ता अपने सिस्टम पर दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर पैकेज डाउनलोड करते हैं
जो ओएस के कामकाज को रोक देता है और इसे धीमा कर देता है।

 

ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण

 

वैसे तो अनेक प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम हैं
जिसका उपयोग अलग-अलग डिवाइसों में विभिन्न उद्देशयों के लिए किया जाता है।
जिनमे से कुछ प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम निम्नलिखित हैं।

जैसे कि Windows Operating System

(Windows XP, Windows 7, Windows 8, Windows 10, Windows 11)

Chrome

Android

Linux

Ubuntu

MS-DOS

Blackberry

Apple IOS

Apple Mac OS

 

Our Social Media Sites

👉Jᴏɪɴ Telegram  Group🧙‍♀️
Telegram Group
👉Jᴏɪɴ Telegram  Channel💁‍♀️
Telegram Channel
💁‍♀️Join YouTube Channel👈
Youtube
👉Join WhatsApp Channel👈
WhatsApp
9555496252
======================
👉Follow On Facebook👈
Facebook
👉Follow On Instagram👈
Instagram
✅️ Post अच्छा लगे तो Reaction❤️👌👏👍🤟🤘🙏💁🏻 और SHARE जरूर करे!

कंप्यूटर क्या है ?पूरी जानकारी हिंदी में….2024

Software क्या है , इसकी परिभाषा , प्रकार , बिशेषताएं , उदाहरण आदि हिंदी में जानें …

6 thoughts on “ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? परिभाषा ,कार्य ,प्रकार , What is operating system?”

  1. Pingback: माउस क्या है ? What is a mouse?.....................

  2. Pingback: मॉनिटर क्या है ? What is monitor?.........................

  3. Pingback: पर्सनल कंप्यूटर क्या है ? What is personal computer?

  4. Pingback: ई-मेल क्या है ? What is e-mail?.............................

  5. Pingback: इंटरनेट क्या है ? What is Internet?.........................

  6. Pingback: Software क्या है , इसकी परिभाषा , प्रकार , बिशेषताएं ,......

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top